रायसेन। बुधवार रात को लोकायुक्त की एसपी इमरीन शाह रायसेन पहुंची जहां उन्होंने आबकारी सह आयुक्त आलोक खरे के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई के बाद कई खुलासे किए, उन्होंने बताया कि रायसेन में भी आबकारी के सह आयुक्त आलोक खरे की 56 एकड़ जमीन मिली है, जो कि उनकी पत्नी मीनाक्षी खरे के नाम है और उसमें बने फार्म हाउस पर आलीशान कोठी सहित करोड़ों रुपए की संपत्ति के कागजात मिले हैं.
लोकायुक्त एसपी पहुंची रायसेन, आलोक खरे के बारे में किया बड़ा खुलासा - रायसेन में भी आबकारी के सह आयुक्त
रायेन में बुधवार को आधी रात को लोकायुक्त एसपी इमरीन शाह पहुंची और आरोपी आलोक खरे के ठिकानों पर कार्रवाई के बाद कई खुलासे किए हैं.
लोकायुक्त एसपी पहुंची रायसेन
मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की टीम ने रायसेन, भोपाल, छतरपुर और इंदौर सहित आबकारी के सह आयुक्त आलोक खरे के कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जिसमें करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है.
लोकायुक्त की एसपी इमरीन शाह मीडिया को बताया कि भोपाल की गोल्डन सिटी में 52 लाख रुपए की कीमत का सोना और 3 लाख की चांदी और करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज मिले थे.