रायसेन। जिले की बेगमगंज तहसील के भैंसभाई कला गांव में पानी की तलाश में भटकता हुआ तेंदुआ गहरे खुले कुएं में गिर गया. रात से कुएं में पड़े तेंदुए को सुबह ग्रामीणों ने देखा. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से तेंदुए को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि तेंदुआ पानी की तलाश में गांव तक आ पहुंचा था.
- पानी की तलाश में आया था तेंदुआ
गौरतलब है कि जंगली जानवरों को अक्सर अपनी प्यास बुझाने के लिए जंगल से निकलकर गांवों की ओर अपना रुख करना पड़ता है, जिससे कई बार इन जंगली जानवरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो ये जानवर अपनी प्यास के चलते गहरे जल स्रोतों में भी गिर जाते हैं. ऐसा ही एक मामला रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के पास भैंसभाई कला गांव में सामने आया, जब एक तेंदुआ पानी से भरे कुएं में अपनी प्यास बुझाने के लिए पहुंचा और अपना संतुलन खोने से कुएं में जा गिरा. पानी से लबालब भरे कुएं में तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करता रहा, लेकिन निकल नहीं पाया. जब लोगों ने सुबह देखा तो वन विभाग को इसकी सूचना दी.