रायसेन।वन परिक्षेत्र पश्चिम के ग्राम गोपिशुर सतकुण्ड में आज सुबह 12 साल की एक बच्ची जो अपनी गांव की 6 सहेलियों के साथ जंगल मे जलाऊ लकड़ी लेने गई थी. तभी जंगल मे घात लगाकर बैठे तेंदुए ने अचानक लड़की पर हमला कर दिया. तेंदुए लड़की को लगभग 200 मीटर तक खिंचता ले गया, जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल है.
गांव में बढ़ी तेंदुए की दहशत, 12 साल की बच्ची को बनाया शिकार - leopard
रायसेन के सामान्य वन मंडल अंतर्गत आने वाले गोपिशुर सतकुण्ड में आज तेंदुए ने 12 साल की बच्ची को अपना शिकार बना लिया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
गांव में तेंदुए की दहशत
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया
घटना की सूचना जैसे ही वन विभाग को मिली, अधिकारियों ने घटना घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए रायसेन जिला चिकित्सालय भेज दिया. इससे पहले भी तेंदुए द्वारा कई शिकार किये गए है. जिसमें ताजा मामला दो हफ्ते पहले का ही है, जहां तेंदुए ने 10 साल की एक आदिवासी लड़की को चिकलोद वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बर्रुखर गांव में शिकार बना लिया था.