रायसेन। सांची में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कन्या पूजन कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और किसानों के साथ प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.
मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कन्या पूजन कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया
सांची में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कन्या पूजन कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और किसानों के साथ प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में साल में तीन किस्तों में 06 हजार रूपए की राशि जमा की जाती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के खातों में चार हजार रूपए जमा किए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश देश में एकमात्र ऐसा राज्य हैं जहां किसानों के खातों में 06 हजार और 04 हजार रूपए मिलाकर कुल 10 हजार रूपए की राशि जमा की जाती है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसानों के खातों में सीधे राशि जमा की जा रही है. इसके लिए किसानों को किसी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है. विगत 18 दिसम्बर को मुख्यमंत्री चौहान द्वारा किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत दो हजार रूपए की किस्त जमा की गई है. उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रायसेन जिले के एक लाख 51 हजार 87 किसानों के खातों में 30 करोड़ रूपए से अधिक राशि जमा होगी. इनमें रायसेन तहसील के 23 हजार से अधिक किसानों के खातों में चार करोड़ रूपए से अधिक राशि जमा होगी. इसके अलावा किसानों के खातों में फसल बीमा योजना की राशि भी जमा की गई है.