रायसेन। देश का हर आम नागरिक अपना बहुमूल्य वोट जनप्रतिनिधियों को इसलिए देता है. ताकि वह जीतकर क्षेत्र में बुनियादी जरुरतों को पूरा कर सके. लेकिन रायसेन जिले का दुनाए गांव बदहाली के आंसू रोने को मजबूर है. यहां पीने की पानी की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. यहां के पारंपारिक जलस्त्रोत भीषण गर्मी के चलते सूख गए हैं. बावजूद इसके यहां कोई भी जनप्रतिनिधि क्षेत्रीय लोगों की समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं है.
राजधानी भोपाल से करीब 45 किलोमीटर दूर रायसेन के दुनाए गांव में सरकार की योजनाएं दूर की कौड़ी साबित होती दिख रही हैं. गांव में ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही बच्चों के लिए स्कूल. बिजली भी कभी कभार ही आती है. इन सब के बीच आज तक दुनाए गांव सभी मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है.