मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृष्णा क्लब सिलवानी ने विधायक ट्रॉफी T20 क्रिकेट प्रतियोगिता जीती - MLA Trophy T20 Cricket Competition

रायसेन में विधायक ट्रॉफी T 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनसीसी भोपाल और कृष्णा क्लब सिलवानी के बीच खेला गया. जिसमें कृष्णा क्लब सिलवानी ने दो विकेट से मैच जीत लिया.

MLA Trophy T20 Cricket Competition
T20 क्रिकेट प्रतियोगिता जीती

By

Published : Mar 4, 2021, 1:41 AM IST

रायसेन।विधायक ट्रॉफी T 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनसीसी भोपाल और कृष्णा क्लब सिलवानी के बीच खेला गया. भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 140 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें अभिराज ने 37 आलोक ने 31 रन बनाए. सिलवानी की ओर से दिनेश और अभिषेक ने दो विकेट लिए. वहीं जवाबी पारी खेलते हुए सिलवानी की टीम ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर 8 विकेट खोकर 141 रन मैच 2 विकेट से जीत लिया. दोनों टीमों के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा.

सिलवानी ने T20 क्रिकेट प्रतियोगिता जीती

ABOUT THE AUTHOR

...view details