रायसेन। जिले की बरेली नगर में संचालित हो रही अंजलि नमकीन फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने छापेमारी कार्रवाई की जिसमें बड़ी मात्रा में 922 लीटर से अधिक अवैध नीला केरोसीन जप्त किया गया.
नमकीन बनाने में भट्टी में प्रयोग किया जा रहा था केरोसिन, खाद्य विभाग ने छापे मार कार्रवाई कर किया जप्त
रायसेन जिले की बरेली में संचालित हो रही अंजलि नमकीन फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने छापे मार कार्रवाई की.
खाद्य विभाग की छापे मार कार्रवाई
रायसेन जिले की बरेली में संचालित हो रही अंजलि नमकीन फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने छापे मार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान सामने आया कि नमकीन बनाने में भट्टी में नीले केरोसिन का प्रयोग किया जा रहा था. खाद्य विभाग अधिकारी ने केरोसिन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं तो वहीं इतनी बड़ी मात्रा टाइगर केरोसिन से कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती थी.