पन्ना। जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एरिया गांव में एक कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे की हत्या करवा दी. बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. पिता ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बेटे को मारने की साजिश रची और सोते वक्त गोली मरवाकर उसकी हत्या करवा दी. फिलहाल पुलिस ने अरोपी पिता समेत हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले उसके दोस्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.
कलयुगी पिता ने करवाई बेटे की हत्या, पैसे के लेनेदान को लेकर हुआ था विवाद - PANNA CRIME NEWS
पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एरिया गांव में एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या करवा दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था.
पित ने कराई बेटे की हत्या
जानकारी के अनुसार पिता ने अपने आदतन अपराधी दोस्त के साथ मिलकर बेटे की सोते समय गोली मरवाकर हत्या करवा दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि, घटना की वजह पैसों का लेनदेन है, पिता के द्वारा पैसे संबंधित व्यक्ति को लौटाने का दबाव बनाया जा रहा था, बेटे ने पिता की बात मानने से इनकार कर दिया था.
Last Updated : Aug 3, 2020, 5:43 PM IST