रायसेन।मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सांची विधानसभा सीट पर भी अब प्रचार का दौर अंतिम चरण में है, इसी कड़ी में आज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल गैरतगंज के गढ़ी पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. जहां एक और सिंधिया 2 घंटे 15 मिनट देरी से पहुंचे. वहीं प्रहलाद पटेल ने लोगों से डॉ. प्रभुराम चौधरी को जिताने की अपील करने के बाद रवाना हो गए.
सिंधिया और प्रहलाद पटेल ने की प्रभुराम चौधरी के लिए सभा, जनता से की वोट अपील - केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
सांची विधानसभा में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है,इसी कड़ी में भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने गैरतगंज के गढ़ी में पहुंचकर एक आम सभा को संबोधित किया वहीं उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर प्रभुराम चौधरी को जिताने की अपील की और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सबक सिखाने की बात कही.
सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर छोटे भाई और बड़े भाई कहकर निशाना साधा. सिंधिया ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था, इसलिये मैं जनता के लिए सड़कों पर उतरा और हमेशा मेरे परिवार ने भी जनता के लिए सड़कों पर उतरकर विरोध किया है. मैंने कमलनाथ जी से किसानों के कर्ज को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि आप सड़कों पर उतर जाओ तो मैं और मेरे साथ 22 विधायक सड़क पर उतरे, जिसके बाद यह सरकार गिर गई और भाजपा की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री बनने के साथ ही यह सरकार बनी है, जिसमें सिर्फ विकास हुआ और विकास ही होगा. आप सभी अपना आशीर्वाद दें और प्रभुराम चौधरी को विजयश्री दिलाएं वहीं उन्होंने शेरों-शायरी में भी सिंधिया कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा.