रायसेन। कोरोना महामारी को लेकर जिले के बेगमगंज में स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों ने बैठक की, कई विषयों पर चर्चा की, जिसमें शासन-प्रशासन के साथ मिलकर गरीब परिवार और जरूरतमंदों के घर तक मदद पहुंचाने की बात कही गई, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए 'आरोग्य सेतु' एप को डाउनलोड करवाने और लोगों को जागरूक पर भी जोर दिया गया. लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने घरों में कैद हैं, ऐसे में पक्षियों की देखभाल के लिए नगर के पत्रकार सामने आए है. पत्रकारों ने पशु पक्षियों के लिए जल पात्र की व्यवस्था कर, दाने(भोजन) का प्रबंध किया है.
लॉकडाउन के बीच पक्षियों के लिए जगह-जगह पत्रकारों ने टांगे जल पात्र - पत्रकारों ने पक्षियों के लिए टांगे जल पात्र
रायसेन जिले में पत्रकारों ने पक्षियों को पानी पीने के लिये जगह-जगह जल पात्र टांगे. साथ ही उनके दाने (भोजन) की व्यवस्था की गई है.
पक्षियों के लिए जगह-जगह टांगे गए जल पात्र
पत्रकारों ने ऐसे स्थान चिन्हिंत किए हैं, जहां हर समय पशु-पक्षी अपनी प्यास बुझाने के लिए आते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते उन स्थानों पर इस साल जल पात्र नहीं टांगे गए थे. इस मौके पर तहसीलदार निकिता तिवारी और नायब तहसीलदार अवदेश यादव भी मौजूद रहे.