मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरोपी की पहचान कराने पत्रकार को ले गई थी पुलिस, 10 दिन बाद भी घर नहीं लौटा - journalist missing

रायसेन जिले के उदयपुरा से पत्रकार राज तिरपालिया 28 अक्टूबर से लापता हैं, परिजन उनकी तलाश में उदयपुरा थाना, मिसरोद थाना, भोपाल और रायसेन एसपी आफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल सका है,

आरोपी की पहचान के लिए पत्रकार को थाने ले गई थी पुलिस

By

Published : Nov 7, 2019, 3:34 PM IST

रायसेन। जिले के उदयपुरा में एक पत्रकार 28 अक्टूबर से लापता है, प्रधान आरक्षक मेघराज पत्रकार राजकुमार तिरपालिया को उदयपुरा थाने में बलात्कार के मामले में आरोपी की तलाश करवाने के लिए अपने साथ ले गए थे, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पत्रकार अपने घर नहीं लौटा.

आरोपी की पहचान के लिए पत्रकार को थाने ले गई थी पुलिस


परिजनों का कहना है कि बलात्कार के एक मामले में पुलिस आरोपी धनराज लोधी की तलाश कर रही है, इसी संबंध में पुलिस पत्रकार तिरपालिया को आरोपी की पहचान करने के लिए अपने साथ मिसरोद थाने लेकर गई थी, लेकिन वो आज तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने बताया कि हेड कांस्टेबल मेघराज 28 अक्टूबर को अपने साथ राजकुमार को लेकर गए थे.


परिजनों के अनुसार इस मामले में अभी तक उदयपुरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया है, पुलिस का कहना है कि 'यह मिसरोद थाने का मामला है, वहां जा कर रिपोर्ट दर्ज करवाओं'. परिजनों ने एसपी मोनिका शुक्ला से मिलकर शिकायत दर्ज कराई. उदयपुरा एसडीओपी सहित तीन पुलिसकर्मियों की टीम पत्रकार की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details