रायसेन।देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने कहा कि आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी युग पुरुष थे जिनके प्रति देश ही नहीं पूरा विश्व आदर की भावना रखता था.
- सत्य और अहिंसा थे महात्मा गांधी के प्रमुख अस्त्र
जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों की दुर्दशा देखकर वह बड़े दुखी हुए थे. उनमें राष्ट्रीय भावना जागी और वे भारतवासियों की सेवा में जुट गए.
अंग्रेजों की कुटिल नीति और अमानवीय व्यवहार के खिलाफ गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ किया था. सत्य और अहिंसा रुपी अस्त्रों के सामने अंग्रेजों ने उनके व्यवहार और दृढ इच्छा का लोहा मान लिया था. आज हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेकर जनभावना का ध्यान रखकर सेवा करनी चाहिए. यही बापू जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.