मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

35 लाख रुपए की योजना के बाद भी पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण - health minister dr prabhu ram chaudhary

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने 35 लाख रुपए की लागत से नल जल योजना स्वीकृत की थी, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते लोगों के घरों तक अभी पानी नहीं पहुंच सका है

दीवानगंज
दीवानगंज

By

Published : May 19, 2021, 10:05 AM IST

रायसेन। कोरोना संकट के बीच भीषण गर्मी के चलते लोगों को पानी की काफी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. मामला स्वास्थ्य मंत्री की सांची विधानसभा क्षेत्र के दीवानगंज का है. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने 35 लाख रुपए की लागत की पेयजल योजना स्वीकृत की थी.

पानी का संकट
नहीं पहुंच रहा घरों में पानी

पीएचई विभाग (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) द्वारा इसका ठेका रायसेन निवासी ठेकेदार को दिया गया था. दीवानगंज में पाइप लाइन तो बिछाई गई मगर ठेकेदार द्वारा अब तक पंचायत को नल जल योजना सौंपी नहीं गई है. दीवानगंज के कई मोहल्लों में इस नई नल जल योजना से पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ठेकेदान नहीं कर रहा समाधान

स्थानीय निवासी सपना बाई ने बताया कि विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने 35 लाख रुपए की लागत से नल जल योजना स्वीकृत की थी, जो पीएचई विभाग द्वारा ठेके पर रायसेन के ठेकेदार दीक्षित को दी थी. ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन तो बिछाई मगर घटिया किस्म का काम हुआ है. जिससे नगर के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. कई बार ठेकेदार से शिकायत की मगर, आजकल में सही करने की कहकर टाल देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details