रायसेन। विश्व के अजूबों में शामिल चीन की दीवार 'द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना', जो 6400 किमी क्षेत्र तक फैली है. मिट्टी और पत्थरों से बनी किलानुमा ये दीवार चीन के विभिन्न शासकों के द्वारा उत्तरी हमलावरों से रक्षा के लिए 5वीं शाताब्दी ईसा पूर्व से लेकर 16वीं शताब्दी तक बनवाया गया. कुछ ऐसी ही भारत में भी एक दीवार है. हालांकि चाइना वॉल के आगे ये बहुत छोटी है, लेकिन इसे भारत देश की सबसे बड़ी दीवार माना जाता है. 90 किलोमीटर लंबी यह दीवार मध्य प्रदेश के रायसेन में है जो 15-18 फीट ऊँची और 10-24 फीट तक चौड़ी है. परमारकालीन इस दीवार को 'द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' का नाम दिया गया है. इतनी प्राचीन और भारत की सबसे लंबी दीवार संरक्षण के अभाव में अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जूझ रही है.
ये दिवाली कुल्हड़ वाली! मिठाइयों में मिट्टी का सौंधा स्वाद, आप भी लीजिए मजा
सुरक्षा के लिहाज से परमार शासकों ने बनवाई थी दीवार
10-11 वीं शताब्दी में कल्चुरी शासकों के हमले से बचने के लिए परमार वंश के राजाओं द्वारा इंटरलॉकिंग सिस्टम से बनवाई गई. उदयपुरा के पास देवरी कस्बे से लगे गोरखपुर गांव से सटे जंगल से शुरू होकर यह दीवार बरेली बाड़ी क्षेत्र में आने वाले चौकीगढ़ किले तक जाती है. दीवार को, 'द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' का नाम दिया गया है. 90 किलोमीटर लंबी ऊंची ये दीवार कुछ जगह पर 24 फीट तक चौड़ी है. दीवार को बनाने में लाल बलुआ पत्थर की बड़ी चट्टानों का इस्तेमाल किया है. इसके दोनों ओर विशाल चोकोर पत्थर लगाए गए हैं. इसके आसपास कई जमींदोज मंदिरों के अवशेष भी मिले हैं.