मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांची में राज्य स्तरीय सेमीनार आयोजित, स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ - स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी

रायसेन के सांची में 'अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता' विषय पर पुलिस विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार का स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने शुभारंभ किया.

School Education Minister inaugurated state level seminar in Sanchi
सांची में राज्य स्तरीय सेमीनार का स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

By

Published : Jan 9, 2020, 8:03 PM IST

रायसेन। जिले के सांची स्थित होटल गेटवे रिट्रीट में पुलिस विभाग ने 'अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के प्रति संवेदनशीलता' विषय पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार का आयोजन किया. जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सेमीनार का शुभारंभ किया. इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.चौधरी ने कहा कि अनुसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति वर्ग की समस्याओं का निराकरण गंभीरता और संवेदनशीलता से किया जाना चाहिए. उन्होंने राज्य स्तरीय सेमीनार के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों का भरोसा बढ़ेगा.

सांची में राज्य स्तरीय सेमीनार का स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि संविधान में सभी को समानता का अधिकार मिला है. आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ रहे वर्गों को मुख्य धारा में जोड़ना है. उन्होंने कहा कि जाति विशेष के कारण यदि किसी पर अत्याचार हो रहा है तो उसको रोकना है और पीड़ितों को संवेदनशीलता के साथ न्याय दिलाना है. इससे अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों का भी भरोसा बढ़ेगा कि अगर उनके साथ अन्याय होता है तो शासन उनके साथ है.

वहीं राज्य स्तरीय सेमीनार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजाक प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान में वंचित वर्ग के लिए जो नियम है, कानून हैं उनको संवेदनशीलता के साथ लागू करना हमारा दायित्व है. उन्होंने कहा कि जाति विशेष के कारण यदि किसी के साथ अत्याचार हो रहा है तो उसको रोकना है और पीड़ितों को संवेदनशीलता के साथ न्याय दिलाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details