रायसेन। जिले के उदयपुरा में चना की तुलाई नहीं होने से नाराज किसानों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. जहां 15 दिन में यह चौथी बार है, जब किसानों ने चक्काजाम किया है. इस दौरान बारात लेकर जा रहे दूल्हे और यात्री 2 घंटे तक जाम में फंसे रहे. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया.
नाराज किसानों ने हाईवे पर किया जाम, 15 दिनों में चौथी बार फूटा किसानों का गुस्सा - Farmer angry over gram weighing
रायसेन के उदयपुरा में 15 दिनों में चौथी बार है जब चना तुलाई ना होने से नाराज किसानों ने करीब दो घंटे तक हाइवे जाम करके रखा. जिससे हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की एक किलोमीटर लंबी लाइनें लग गईं.
![नाराज किसानों ने हाईवे पर किया जाम, 15 दिनों में चौथी बार फूटा किसानों का गुस्सा angry farmers jammed highway for their crop not being weighed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7642995-517-7642995-1592325462978.jpg)
नाराज किसानों ने हाईवे पर किया जाम
रायसेन के उदयपुरा में तुलाई को लेकर किसानों ने श्री.जी. वेयरहाउस के सामने 2 घंटे तक जाम करके रखा. जहां हाइवे के दोनों ओर एक किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गईं. किसानों का कहना है कि एक हफ्ते से चना तुलाई के लिए भटक रहे हैं. किसानों के लिए प्रशासन द्वारा कोई खास इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं. सोसाइटी प्रबंधक पर किसानों ने तुलाई को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, जो पैसा लेकर किसानों की उपज तोल रहे हैं.