रायसेन। आज से मध्यप्रदेश के समस्त स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है, लेकिन इस साल कोरोना के चलते बच्चों के पढ़ने का तरीका बदल गया है. जिसके तहत सिलवानी ब्लॉक के समस्त स्कूलों में शासन के निर्देशानुसार 'हमारा घर हमारा विद्यालय' की शुरूआत की गई. शासकीय प्राथमिक शाला ककरुआ ब्लॉक सिलवानी के शिक्षक हेमराज प्रजापति द्वारा थाली बजाकर बच्चों को बुलाया गया.
इसी क्रम में प्रतिदिन बच्चे अपने पड़ोस में रहने वाले बच्चों के साथ थाली बजाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पढ़ाई करेंगे. उनके मार्गदर्शक में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. वह मोबाइल के माध्यम से बच्चों को प्रतिदिन पढ़ाई सामग्री व्हाट्सएप के द्वारा भेजी जाएगी, जिससे बच्चे घर पर रहकर पढ़ाई कर सकेंगे.