मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में अज्ञात कारणों के चलते मकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला - Brigade Overcome The Fire

रायसेन जिले की सुल्तानपुर स्थित कुर्मी मोहल्ला वार्ड क्रमांक एक में अज्ञात कारणों के चलते प्रकाश गौर के मकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते मकान के पास रखे भूसे को भी अपनी जद में ले लिया.

Fire in the house due to unknown reasons in Kurmi Mohalla Ward No. 1, Sultanpur
सुल्तानपुर स्थित कुर्मी मोहल्ला वार्ड क्रमांक एक में अज्ञात कारणों के चलते मकान में लगी आग

By

Published : May 1, 2020, 11:17 AM IST

रायसेन।जिले की सुल्तानपुर स्थित कुर्मी मोहल्ला वार्ड क्रमांक एक में अज्ञात कारणों के चलते प्रकाश गौर के मकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते मकान के पास रखे भूसे को भी अपनी जद में ले लिया. जिससे मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

सुल्तानपुर स्थित कुर्मी मोहल्ला वार्ड क्रमांक एक में अज्ञात कारणों के चलते मकान में लगी आग

दरअसल, रायसेन जिले की सुल्तानपुर कुर्मी मोहल्ला वार्ड क्रमांक एक में अज्ञात कारणों के चलते प्रकाश गौर के मकान में अचानक आग लग गई. जो देखते ही देखते पास में रखे भूसे में फैल गई और धू-धूकर जलने लगा. पड़ोस में रहने वाले प्रेम नारायण गौर ने बताया कि वह अपने घर में थे. लेकिन बिजली के बार-बार कटने पर वह घर के बाहर निकले तो देखा कि उनके पड़ोसी प्रकाश गौर का मकान जल रहा था. जिसे देख वह तत्काल मौके पर पहुंचे. उसके बाद आसपास के लोग भी एकत्रित होकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे. वहीं आनन-फानन में फायर ब्रिगेड विभाग को भी घटना की सूचना दी..

जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगर समय पर आग पर काबू न पाया जाता तो कुर्मी मोहल्ले के कई घरों को आग अपनी चपेट में ले लेती. क्योंकि सभी घरों में पालतू जानवर होने के चलते भूसा रखा हुआ है. हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details