20 साल पहले बना था ये उप स्वास्थ्य केंद्र, हमेशा लगा रहता है ताला
रायसेन जिले के सांची विकासखंड में आने वाले गांव में गुलगांव में उप स्वास्थ्य केंद्र 20 साल पहले बनाया जा चुका है, लेकिन इस अस्पताल में हमेशा ताला लगा रहता है. परेशान ग्रामीण अब एक बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं.
अस्पताल में हमेशा लगा रहता है ताला.
रायसेन। एक तरफ प्रदेश सरकार प्रदेश के हर अस्पताल में डॉक्टरों को सुबह 9 से 4 बजे तक उपस्थित रहने के निर्देश दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ सांची विकासखंड में एक ऐसा उप स्वास्थ्य केंद्र भी है जो हमेशा बंद रहता है. यहां तैनात कर्मचारी सिर्फ अपनी महीने में उपस्थिति दर्ज कराने आते हैं, फिर भी इस केंद्र पर प्रशासनिक अधिकारी की नजर नहीं पहुंच पाई.
- सांची से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम गुलगांव में लगभग 20 वर्ष पुराना उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन हमेशा बंद रहता है.
- सरकार ने लाखों रुपए की लागत से अस्पताल बनाया था, ताकि इस क्षेत्र के लगभग 25 गांव के लोगों को प्राथमिक उपचार की सुविधा मुहैया हो सके.
- अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी माह में मात्र एक बार ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आते हैं.
- ग्रामीणों का कहना है इस अस्पताल को दिखावे के लिये बनाया गया है. लगातार बंद पड़े होने के बावजूद भी विभाग का कोई अधिकारी इसकी सुध नहीं लेता.
- ग्रामीणों का कहना है कि यदि गुलगांव में स्वास्थ्य केंद्र शुरू नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन करेंगे.