मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे जिलों के 257 मजदूरों को भेजा गया घर, किया गया स्वास्थ्य परीक्षण - corona news

रायसेन के सिलवानी में फंसे 257 मजदूरों को सात बसों के माध्यम से उनके गृहनगर भेजा गया. इसके साथ ही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी का परीक्षण किया गया.

Hometown sent after testing health of 257 laborers
257 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर भेजा गृहनगर

By

Published : Apr 30, 2020, 11:47 PM IST

रायसेन।सिलवानी एसडीएम के निर्देश पर जिले में फंसे मजदूरों को 7 बस और एक निजी वाहन से प्रदेश के अन्य जिलों में भेजा गया है. जिसमें छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, शहडोल, मण्डला, सिवनी जिलों से आये हुए 257 श्रमिकों को भेजा गया. इस दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही बसों को भी सेनिटाइज किया गया.

दरअसल गुरूवार को एसडीएम सिलवानी के निर्देश पर 7 बसों के माध्यम से और एक निजी वाहन के माध्यम से छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, शहडोल, मण्डला, सिवनी जिलों से आये हुए श्रमिकों को गृह जिले भेज दिया गया है. इस दौरान श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ बसों को भी सेनिटाइज भी किया गया. जिसमें नियमित सीटों पर 257 श्रमिकों को अपने गंतव्य स्थानों पर भेजा गया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीएमओ द्वारा 21 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 3 लोगों को गांधी आश्रम छात्रावास में संस्थागत कॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही जिन लोगों में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए उन्हें घरों में रहने की हिदायत दी गई. बता दें कि सिलवानी अनुभाग में 30 अप्रैल तक 27 लोगों को संस्थागत कॉरेंटाइन किया गया है.

वहीं सिलवानी एसडीएम, तहसीलदार और बीएमओ की उपस्थिति में 4 लोगों को कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर घर जाने की अनुमति दे दी गई है. साथ ही सभी को होम क्वॉरेंटाइन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा भिंड जिले के निवासी 5 जमाती जो कि 1 फरवरी को सिलवानी आए थे. इनका भी स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद इनको जाने की अनुमति दे दी है. जिसकी सूचना कार्यालय कलेक्टर जिला भिंड को दी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details