मध्य प्रदेश

madhya pradesh

हिंदू संंगठनों ने की नवरात्रि की गाइडलाइन में बदलाव की मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 1, 2020, 1:00 AM IST

रायसेन जिले की सिलवानी तहसील में हिंदू संंगठनों और कुशवाहा समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें हिंदू संंगठनों ने नवरात्रि की गाइडलाइन में बदलाव के लिए मांग की है. वहीं कुशवाहा समाज ने समाज के एक व्यक्ति की मौत को लेकर कार्रवाई की मांग की है.

Hindu organizations demand change in Navratri guidelines
नवरात्रि की गाइडलाइन में बदलाव की मांग

रायसेन। जिले की सिलवानी तहसील में हिंदू संंगठनों ने बुधवार को नवरात्रि की गाइडलाइन में बदलाव की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. संंगठनों ने दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है. संंगठनों कहना है कि 10×10 के पंडाल में ना दुर्गा प्रतिमा विराजित की जा सकती है और ना ही ज्वारे बोए जा सकते हैं. इसलिए इन्हें बढ़ाए जाने की इजाजत दी जाए.

वहीं कुशवाहा समाज ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें सतना जिले के सिंहपुर थाना प्रभारी की गोली से कुशवाहा समाज के एक व्यक्ति की मौत होने पर थाना प्रभारी पर हत्या का प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की है. वहीं मृतक की लड़की को शासकीय नौकरी दिए जाने की मांग भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details