रायसेन। रायसेन-विदिशा रोड पर रविवार को एक हादसा हो गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि बीती रात तेज रफ्तार डंपर रायसेन से विदिशा मार्ग पर गोपालपुर के पास नेशनल हाइवे 146 के साइन बोर्ड में आकर फंस गया. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
साइन बोर्ड में फंसा तेज रफ्तार डंपर, टला बड़ा हादसा
रायसेन विदिशा मार्ग पर रविवार रात हादसा हो गया. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर शराब के नशे में था. वह कई सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाता हुआ साइन बोर्ड में फंस गया.
साइन बोर्ड में फंसा तेज रफ्तार डंपर
हादसे के वक्त तेज रफ्तार डंपर का डाला खुला हुआ था. जिसके कारण डाला साइन बोर्ड में फंस गया और बिजली के तार की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाला गया.
थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और कई सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाता हुआ इस बोर्ड से आकर टकरा गया. जिसके कारण ये हादसा हुआ.