रायसेन। जिले के सिलवानी में टोल टैक्स के पास एक सड़क हादसा हो गया, लालघाटी माता मंदिर के सामने एक डंपर ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति रामकिशोर लोधी को टक्कर मार दी, घटना में हेलमेट के टूट जाने से सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं, गनीमत रही कि बाइक सवार ने हेलमेट पहन रखा था. घायल को एंबुलेंस की सहायता से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है.
डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर हालत में घायल भोपाल रेफर - helmet destroyed in road accident
रायसेन जिले के सिलवानी में लालघाटी माता मंदिर के सामने एक डंपर ने बाइक सवार एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं है. जिसके बाद उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है.
बाइक सवार को मारी टक्कर
वहीं लोगों की सूचना पर एसआई अशोक पाठक भी मौके पर पहुंचे. वहीं डंपर थाने पर खड़ा करवा दिया गया, जबकि डंपर का चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
Last Updated : Apr 26, 2020, 6:33 PM IST