मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जर्जर पुल से गुजरते वाहन दे रहे हादसों को न्यौता, लापरवाह प्रशासन - Shivaji Nagar State Highway

रायसेन में टूटे और क्षतिग्रस्त पुल से मनाही के बावजूद लगातार भारी वाहन निकल रहे हैं, जिसके चलते कभी भी हादसा हो सकता है. प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है वहीं पुल पर सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं है. वाहन चालक की जरा सी चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती है.

damaged bridge
क्षतिग्रस्त पुल

By

Published : Aug 29, 2020, 11:53 PM IST

रायसेन। सिलवानी के शिवाजी नगर स्टेट हाईवे 44 पर स्थित टूटे हुए पुल पर से भारी वाहनों को निकालनने पर प्रतिबंध लगा होने के बाद भी प्रतिदिन वाहनों आवागमन जारी है. इस लापरवाही पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और लोग बिना डरे इस पुल को पार कर रहे हैं. प्रशासन की लापरवाही से क्षतिग्रस्त पुल से निकल रहे भारी वाहन कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं.

एमपीआरडीसी के द्वारा स्टेट हाईवे 44 पर नए पुल का निर्माण कराया जा रहा है. पुल निर्माण कराए जाने को लेंकर निर्माण एजेंसी के द्वारा पुराने पुल के आधे से ज्यादा हिस्से को तोड़ा जा चुका है. वाहनों के आवागमन के लिए बेगम नदी पर कच्चा डायवर्सन रोड का निर्माण कराया गया था. तोड़े गए और क्षतिग्रस्त पुल को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन बीते दिनो हुई तेज बारिश के चलते डावयर्सन रोड बह जाने पर छोटे दो और चार पहिया वाहनों ने क्षतिग्रस्त पुल से आवागमन शुरु कर दिया था.

छोटे वाहनों के लिए शुरु किए गए इस पुल से अब भारी वाहनों का आवागमन भी हो रहा है. हालांकि प्रशासन के द्वारा भारी वाहनों के क्षतिग्रस्त पुल से आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन प्रतिबंध के बावजूद भी भारी वाहन लगातार पुल से निकल रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details