मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से गांव बना टापू , देखें वीडियो - सदालतपुर से रामसिया

रायसेन जिले में हो रही भारी बारिश के चलते लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. यहां के हालातों को देखते हुए अब गांववाले सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इनकी सुध नहीं ली है.

गांव बना टापू

By

Published : Sep 12, 2019, 3:24 PM IST

रायसेन। जिले में हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. जिले से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रमासिया गांव में भी बारिश के कारण हालात खराब हैं. यहां लोग जान जोखिम में डालकर रोजमर्रा का सामान और इलाज के लिए दवाई लाने के लिए नदी पार कर रहे हैं.

भारी बारिश से गांव बना टापू
रमासिया गांव में एक महिला ने अपने छोटे से बच्चे को सीने से लगाकर मोटरसाइकिल के ट्यूब पर बैठकर नदी पार किया. वहीं दूसरी तरफ गांव के कुछ ग्रामीण पुल पारकर रहे हैं, जिस पर करीब 6 फीट तक पानी बह रहा है.बता दें कि गांव से सदालतपुर से रामसिया जाने के दौरान नदी पड़ती है, वहां तक रोड तो बनी है, लेकिन नदी पार करने के लिए पुल की जगह रपटा बना हुआ है. यहां हल्की बारिश होने पर भी इसमें पानी चढ़ जाता है. इसे देखते हुए ग्रामीणों ने कई बार पुल निर्माण की मांग की, लेकिन प्रशासन ने इसे लेकर कोई सुध नहीं ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details