भारी बारिश से गांव बना टापू , देखें वीडियो - सदालतपुर से रामसिया
रायसेन जिले में हो रही भारी बारिश के चलते लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. यहां के हालातों को देखते हुए अब गांववाले सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इनकी सुध नहीं ली है.
गांव बना टापू
रायसेन। जिले में हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. जिले से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रमासिया गांव में भी बारिश के कारण हालात खराब हैं. यहां लोग जान जोखिम में डालकर रोजमर्रा का सामान और इलाज के लिए दवाई लाने के लिए नदी पार कर रहे हैं.