रायसेन।प्रदेश सरकार के निरोगी काया अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर रायसेन जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. जिसे लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और जिले की टीम को पुरस्कृत किया. इस पुरस्कार की डेढ़ लाख रूपए की राशि रायसेन कलेक्टर के बैंक खाते में भेजी गई. वहीं कलेक्टर भार्गव ने स्वास्थ्य अमले को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद और बधाई दी. इस दौरान एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉक्टर एके शर्मा और डीपीएम शिखा सारावगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
निरोगी काया अभियान: रायसेन को मिला पहला स्थान, मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत - Raisen district ranked first
साल 2019-20 में चलाए गए निरोगी काया अभियान के तहत प्रदेश में रायसेन जिले ने पहला स्थान प्राप्त किया है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और जिले की टीम को पुरस्कृत किया.
जिले में यह अभियान कलेक्टर भार्गव और तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में तत्कालीन सीएमएचओ डॉक्टर एके शर्मा और नोडल अधिकारी डीपीएम शिखा सारावगी संचालित कर रहे थे. साल 2019-20 में पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में 'निरोगी काया अभियान' माह सितंबर से नवम्बर 2019 तक चलाया गया था. इस अभियान के तहत हेल्थ एण्ड वैलनस सेंटर के कैचमेंट एरिया में निवासरत 30 वर्ष से अधिक आयु की जनसंख्या की स्क्रीनिंग कर प्रारंभिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों का प्रारंभिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया था. जिले के चिन्हांकित उपस्वास्थ्य केन्द्रों में 30 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जन जागरूकता अभियान चलाया गया. स्वास्थ्य अमले ने स्वास्थ्य सजगता के लिए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में प्रभावी जन जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही वेलनेस संबंधी नवाचार गतिविधियां भी आयोजित की गई थीं.
बता दें कि निरोगी काया अभियान के तहत जिले ने 90.62 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. जिले में निरोगी काया अभियान के तहत 50 हजार 285 व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसमें 74 हजार 177 व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की जांच की गई. कैंसर के लक्षणों की जांच कर प्राथमिकी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिले के समस्त चिकित्सकों और स्वास्थ्य अमले ने पूरी गंभीरता के साथ 30 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों की समय पूर्व पहचान-उपचार और गंभीर बीमारी की स्थिति में विशेष प्रबंधन के लिए निरोगी काया अभियान चलाया गया था. इसके साथ ही ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के मरीजों को संतुलित आहार, बेहतर खानपान, नियमित योग, प्राणायाम तथा व्यायाम करने की सलाह दी गई थी.