मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने गौशाला में नवीन गो सदन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिले में गौशाला में नवीन गो सदन का भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों में गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है.

Minister did Bhoomi Pujan of Go Sadan construction work
मंत्री ने गो सदन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

By

Published : Feb 22, 2021, 1:04 PM IST

रायसेन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिले के हलाली डैम के पास स्थित बृजमोहन रामकली गौशाला में नवीन गो सदन का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का विशेष स्थान है. प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों में गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है. अनेक पंचायतों में गौशालाएं प्रारंभ हो गई हैं. इन गौशालाओं में निराश्रित गौवंशों को रखने के साथ ही उनका बेहतर भरण-पोषण किया जा रहा है.

वेटनरी डिप्लोमा कॉलेज होगा स्थापित

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जिले की अनेक ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण कराने के साथ ही चारागाह भी बनाए जा रहे हैं. गौशालाओं का संचालन पंचायतों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं और स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन और संचालन के लिए गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है. इसके लिए गौशालाओं में गौकाष्ठ, गोबर गैस, जैविक खाद सहित कीटनाशक निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रायसेन जिले में वेटनरी डिप्लोमा कॉलेज स्थापित करने के लिए वे प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए जमीन भी आवंटित हो गई है. इस वेटनरी डिप्लोमा कॉलेज के बन जाने से युवाओं को इसका लाभ मिलेगा और रोजगार के नवीन अवसर भी प्राप्त होंगे, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है. स्थानीय स्तर पर भी रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

पशुपालन के लिए कराया जा रहा ऋण उपलब्ध

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसानों को पशुपालन के लिए प्रेरित करने के साथ ही केसीसी के माध्यम से ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गौशालाओं के माध्यम से भी अधिक से अधिक रोजगार सृजन की दिशा में काम किया जा रहा है. गाय के गोबर से गौकाष्ठ सहित अनेक जैविक उत्पाद बनाए जाते हैं और इन्हें बढ़ावा भी दिया जा रहा है. कार्यक्रम में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा जिले में संचालित और निर्माणाधीन गौशालाओं के बारे में अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details