मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ - Agricultural Science Center

आत्मा परियोजना के अंतर्गत रायसेन में दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. इस मेले के शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने किया.

Health Minister inaugurated Krishi Vigyan Mela
कृषि विज्ञान मेले का स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ

By

Published : Mar 14, 2021, 7:32 PM IST

रायसेन। किसानों को खेती की उन्नत तकनीकों और शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए आत्मा परियोजना के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र नकतरा में दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में सह प्रदर्शनी का स्वास्थ्य मंत्री ने कन्या पूजन और दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया.

कृषि विज्ञान मेले का स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ
  • स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कार्यक्रम स्थल पर पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, स्वास्थ्य, जल संसाधन, बैंक, पशुपालन, ऊर्जा और वन सहित अन्य विभागों, उन्नतशील किसानों और खेती से जुड़ी संस्थाओं ने लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और जानकारी ली. इस दौरान उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता जयप्रकाश किरार, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

  • किसानों को मिलेगी उन्नत तकनीकी की जानकारी

इस दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, स्वास्थ्य, जल संसाधन, बैंक, पशुपालन, ऊर्जा तथा वन सहित अन्य विभाग स्टॉल लगाकर किसानों को उन्नतक तकनीकी जानकारी देंगे. साथ ही कृषक-वैज्ञानिक परिचर्चा के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि और उन्नत तकनीकी के माध्यम से लागत में कमी करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details