रायसेन।जिले के गैरतगंज निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ. इस आयोजन की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को बेहतर और त्वरित उपचार सुगमता से उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं, संसाधनों का विस्तार किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ
गैरगंज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने किया. इस शिविर में सामान्य बीमारियों के अलावा कैंसर, श्वांस छाती रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, हृदय रोग, दंत रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, नाक कान गला रोग, मानसिक रोग, सर्जरी, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों का परीक्षण एवं इलाज निशुल्क किया जा रहा है.
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन
- आसपास के लोगों को भी मिलेगा लाभ
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने चिरायु अस्पताल के संचालक डॉ. अजय गोयंका और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का गैरतगंज ही नहीं आसपास क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा. शिविर में विशेष चिकित्सकों के साथ आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध हैं. शिविर में सामान्य बीमारियों के अलावा कैंसर, श्वांस छाती रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, हृदय रोग, दंत रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, नाक कान गला रोग, मानसिक रोग, सर्जरी, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों का परीक्षण एवं इलाज निशुल्क किया जा रहा है.