रायसेन। प्रदेश के स्वास्थ मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी शुक्रवार को रायसेन पहुंचे. जहां उन्होंने जिला मुख्यालय पर 90 लाख की लागत से बने कोविड-19 के मरीजों के लिए अत्याधुनिक आईसीयू का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के प्रत्येक जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं देने और उच्च स्तरीय मेडिकल कंसल्टेंसी देने जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने किया कोविड-19 आईसीयू का शुभारंभ - Prabhu Ram Chaudhary Inaugurated covid-19 ICU
शुक्रवार को रायसेन पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि सरकार प्रदेश के प्रत्येक जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं देने और उच्च स्तरीय मेडिकल कंसल्टेंसी देने जा रही है.
कोविड-19 आईसीयू का स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) एम्स से जोड़ा जाएगा. जिससे वहां के डॉक्टर से कंसल्ट किया जा सकेगा. अभी रायसेन जिले को इससे जोड़ा गया है. डॉक्टर चौधरी कोविड-19 के मरीजों के लिए बनाए गए अत्याधुनिक आईसीयू का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब रायसेन जिले के कोविड प्रभावित मरीजों को भोपाल रेफर नहीं किया जाएगा.