मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने किया निर्माण कार्यों का शिलान्यास, हितग्राहियों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

रायसेन जिले के सांची में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने 29 लाख 91 हजार रूपए की लागत के 10 सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. साथ ही पीएम आवास एवं पीएम स्व-निधि स्ट्रीट वेण्डर योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया.

Health Minister Dr. Prabhuram Chaudhary laid the foundation stone for the construction work
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी

By

Published : Aug 22, 2020, 2:16 AM IST

रायसेन। जिले के सांची में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने 29 लाख 91 हजार रूपए की लागत के 10 सड़क एवं नाली निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया. साथ ही पीएम आवास एवं पीएम स्व-निधि स्ट्रीट वेण्डर वेण्डर योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कमजोर वर्ग के लिए नई योजनाएं प्रारंभ की गई हैं. आगामी एक सितम्बर से प्रदेश के ऐसे सभी गरीबों को जिन्हें अभी तक उचित मूल्य राशन नहीं मिल रहा था, अब उन्हे एक रूपये किलो गेहूं, चावल एवं नमक मिलेगा. जो कि प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो होगा. इस फैसले से प्रदेश के 37 लाख गरीब हितग्राही लाभान्वित होंगे.

निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा सांची में 28 लाख 81 हजार रूपए लागत के सड़क निर्माण एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसमें सांची के वार्ड क्रमांक-10 में चार लाख 43 हजार 140 रूपए लागत से आरसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक-13 में सात लाख 51 हजार 623 रूपए लागत से आरसीसी नाली एवं पेवर ब्लॉक कार्य, वार्ड क्रमांक-14 में एक लाख 34 हजार 922 रूपए लागत से आरसीसी नाली निर्माण कार्य तथा वार्ड क्रमांक-03 में आठ लाख 54 हजार 593 रूपए लागत से बनने वाले पांच सीसी रोड तथा नाली निर्माण कार्य एवं वार्ड क्रमांक-04 में आठ लाख सात हजार 553 रूपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.

विभिन्न योजनाओं से 124 हितग्राही हुए लाभान्वित
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम चरण में 64 हितग्राहियों तथा द्वितीय चरण में चार हितग्राहियों के खाते में आवास निर्माण हेतु कुल एक करोड़ 70 लाख रूपए की राशि प्रदान की गई. इसी प्रकार पीएम आवास योजना के तहत नगरीय क्षेत्र के कुल 23 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया गया. प्रधानमंत्री स्व-निधि स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत 33 हितग्राहियों के खाते में 10-10 हजार रूपए की राशि हस्तांतरित की गई.

योजनाओं के बारे में दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के कारण प्रभावित छोटे-छोटे व्यापारियों, पथ विक्रेताओं को अपना व्यवसाय दोबारा शुरु करने के लिए प्रधानमंत्री स्व-निधि स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत 10-10 हजार रूपए की कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में युवाओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिसमें मध्यप्रदेश की शासकीय सेवाओं में प्रदेश के ही विद्यार्थियों को लिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने बताया कि जिले के 09 प्राथमिक केन्द्रों सहित सीहोर, विदिशा एवं राजगढ़ जिले के 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा प्रारम्भ की गई है, इसके माध्यम से चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ई-संजीवनी के माध्यम से मरीजों को एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार हेतु परामर्श प्राप्त हो सकेगा. ग्रामीण क्षेत्रों के, दूर-दराज के क्षेत्रों के लोग जो एम्स नहीं जा सकते, वह ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन केन्द्र में आकर उपचार करा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details