स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने कोविड सेंटर का निरीक्षण किया, साथ ही जिला चिकित्सालय के एक्सरे रूम, ओपीडी, मेल वार्ड का निरीक्षण किया और मरीजों से स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं उपचार के संबंध में अवगत कराया गया.
रायसेन: स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी - सिलवानी
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान सिलवानी विधायक रामपाल सिंह भी मौजूद थे.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कोविड कमाण्ड सेंटर से औबेदुल्लागंज मे होम आइसोलेशन में उपचार ले रही महिला से ऑनलाइन बात की, उन्होंने महिला से जिला चिकित्सालय से कोविड उपचार के बारे में जानकारी लेने के साथ ही उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की, इसके अलावा मेल वार्ड में भर्ती बेगमगंज के घायलों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, तथा चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर और त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जाए, बाहर से आए लोगों को उपचार के लिए इंतजार न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के लिए दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उन्हें मिले, यह सुनिश्चित करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए, निरीक्षण के दौरान एसपी मोनिका शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।