मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री

गैरतगंज और सांची में संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री ने संत शिरोमणि रविदास के अनुरूप आचरण करने की बात कही.

Sant Shiromani Ravidas Jayanti Celebration
संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह

By

Published : Feb 27, 2021, 10:44 PM IST

रायसेन।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी गैरतगंज और सांची में संत शिरोमणि रविदास की जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास शांति, प्रेम, सत्य और पुनर्जागरण के अग्रदूत थे. हम सभी को उनके बताए जीवन-मूल्यों के प्रसार और उनके अनुरूप आचरण को अपने जीवन में अपनाना चाहिए.

रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

संत शिरोमणि जी ने समाज के कल्याण के लिए मार्गदर्शन किया

संत शिरोमणि रविदास की जयंती समारोह में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि संत रविदास जी ने अपने विचारों से दुनिया में सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया. उन्होंने विभिन्न सामाजिक बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. न्याय, समानता और सेवा पर आधारित उनकी शिक्षा हर युग में लोगों को प्रेरित करती रहेगी. उन्होंने पूरे मानव समाज के कल्याण के लिए सभी का मार्गदर्शन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details