रायसेन। जिले की दीवानगंज चेकपोस्ट पर दूसरे प्रदेश से आने वाले श्रमिकों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही श्रमिकों को वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थल तक भेजा जा रहा है.
रायसेन: दीवानगंज चेकपोस्ट पर 195 श्रमिकों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण - workers at Dewanganj check post
जिले की दीवानगंज चेकपोस्ट पर अन्य जिलों से आने वाले श्रमिकों को जिले में भोजन उपलब्ध करा कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही श्रमिकों को वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थल तक भेजा जा रहा है.
![रायसेन: दीवानगंज चेकपोस्ट पर 195 श्रमिकों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण Health check-up of 195 workers at Dewanganj check post of Raisen](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7172689-597-7172689-1589300675219.jpg)
तहसीलदार रायसेन अजय प्रताप सिंह ने बताया कि, दीवानगंज चेकपोस्ट पर 12 मई को अन्य प्रदेशों के लगभग 195 श्रमिकों को भोजन कराया गया तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. दीवानगंज चेकपोस्ट पर प्रातः काल भोपाल तरफ से साइकिलों से आ रहे लगभग 95 श्रमिकों को भोजन कराया गया, उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसके पश्चात चार बसों के माध्यम से उन्हें गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया गया. इसी प्रकार 12 मई को शाम के समय उत्तर प्रदेश तथा बिहार के लगभग 100 श्रमिकों को दीवानगंज चेकपोस्ट पर भोजन कराने तथा स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत बसों के माध्यम से रवाना किया गया.