रायसेन। श्रावण के तीसरे सोमवार और हरियाली अमावस्या पर नर्मदा स्नान के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. नर्मदा घाट बोरास में हजारों की संख्या में भक्तों का आना जाना लगा हुआ है. नर्मदा नदी में दर्शन मात्र से गंगा स्नान का पुण्य प्रताप मिलता है. कलयुग की गंगा कहलाने वाली नर्मदा में हरियाली अमावस्या पर हजारों लोगों ने स्नान किया. वहीं लोग गहरे पानी में न जाएं इसकी सुरक्षा के लिए गोताखोर बोट के साथ तैनात तट पर तैनात थे.
रायसेन: हरियाली अमावस्या पर लोगों ने नर्मदा में लगाई डुबकी - रायसेन में हरियाली अमावस्या
हरियाली अमावस्या के मौके पर रायसेन जिले के नर्मदा घाट बोरास में हजारों लोगों ने डुबकी लगाई. इस दौरान प्रशासन के अधिकारी तट आने जाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए थे.
![रायसेन: हरियाली अमावस्या पर लोगों ने नर्मदा में लगाई डुबकी Hariyali amavasya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:57:19:1595255239-mp-rai-02-narmda-parv-vis-pkg-10042-20072020195437-2007f-03120-786.jpg)
हरियाली अमावस्या पर लोगों ने नर्मदा में लगाई डुबकी
हरियाली अमावस्या पर सुबह से ही नर्मदा घाट बोरास में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. पुलिस ने त्यौहार को देखते हुए रेत के डंपरो पर सुबह से ही शाम 6 बजे तक निकलने पर रोक लगा दी थी. तहसीलदार और थाना प्रभारी आने जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए थे. होमगार्ड और राजस्व की टीम घाट पर नजर रखे हुए थे.