रायसेन। जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण हलाली डैम औसत भराव से 15 फीट ज्यादा भर गया है जिससे कायमपुर गांव पानी-पानी हो गया है. गांव में तालाब जैसे हालात हो गये हैं, वहीं खेतों में पानी भरने से किसानों को लाखों की फसल का नुकसान हो गया है.
भारी बारिश से उफान पर हलाली डैम, कायमपुरा गांव में घुसा पानी - etv bharat news
रायसेन में लगातार हो रही बारिश के कारण हलाली डैम औसत भराव से 15 फीट ज्यादा भर गया है जिस कारण कायमपुर गांव में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कायमपुरा गांव हुआ पानी-पानी
कायमपुर गांव में लोग बारिश से परेशान हो गये हैं. घरों में कमर तक पानी भर गया है, जिससे लोगों के घर में अनाज सहित बाकी सामान खराब हो गया है. हलाली डैम का पानी पूरे गांव में फैल गया है जिस कारण ग्रामीणों को नाव से आना जाना पड़ रहा है. गांव के कई घर गिर भी गये है पर अब तक प्रशासन का ध्यान इस गांव पर नहीं गया है.