मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हलाली डैम पर सुरक्षा के नहीं पुख्ता इंतजाम,पानी में डूबने से दो लोगों की मौत - bhopal-vidisha highway

हलाली डैम हमेशा से ही लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है, बारिश के मौसम में भी इसका रंग खूबसूरत रहता है, लेकिन प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं

भोपाल विदिशा हाईवे स्थित हलाली डैम

By

Published : Aug 21, 2019, 11:28 AM IST

रायसेन। भोपाल विदिशा हाईवे पर बेरखेड़ी चौराहे से 7 किलोमीटर दूर हलाली डैम यूं तो प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ है. मगर इन दिनों बारिश के मौसम में इसकी रौनक पर चार चांद लग जाते हैं. पहाड़ से गिरता वॉटर फॉल लोगों का काफी मन लुभाता है वहीं जमीन पर बिखरी हरियाली लोगों का मन मोह लेती है. वैसे तो हलाली डैम में 12 महीने ही पर्यटकों के घूमने का तांता लगा रहता है, पर बारिश के मौसम में यो तादाद और बढ़ जाती है. राजधानी भोपाल के काफी पास होने की वजह से यो हमेशा ही आकर्षण का केंद्र बना रहता है.

भोपाल विदिशा हाईवे स्थित हलाली डैम


इन सब खूबसूरती के पीछे का हाल ये है की पहाड़ों से गिरता झरना जिसका सैलानी आनंद लेते हैं वहां प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं, कई दफा यहां दर्दनाक हादसों में लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले दिनों ही भोपाल से पिकनिक मनाने आए दो युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. प्रशासन की लापरवाही ऐसी ही रही तो और भी हादसे होने की आशंका बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details