मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन : अतिथि शिक्षकों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - तहसीलदार अवधेश यादव

रायसेन की उदयपुरा तहसील में नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव से पहले उन्हें नियमित नहीं करती है, तो वह भीख मांगकर सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे.

Guest teachers submitted a memorandum to the tehsildar in the name of the Chief Minister regarding the 3 point demands
मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 11, 2020, 2:52 PM IST

रायसेन। जिले की उदयपुरा तहसील के अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम उदयपुरा तहसीलदार अवधेश यादव को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मांग की है कि अतिथि शिक्षकों को विभागीय परीक्षा लेकर चुनाव के पहले नियमित किया जाए. साथ ही अतिथि शिक्षकों को मई और जून माह का वेतन भी दिया जाए.

ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि समस्त अतिथि शिक्षकों को विभागीय परीक्षा लेकर चुनाव के पहले नियमित किया जाए. साथ ही साथ अतिथि विद्वानों की 25 दिन के हिसाब से मई और जून का वेतन दिया जाए. वहीं पहले से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को सत्र 2020-21 में अपने स्थानों पर यथावत रखें.

समस्त अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार को चेताया है कि उक्त तीनों मांगे पूरी नहीं होती हैं तो प्रदेश के अतिथि शिक्षक चुनाव का बहिष्कार करेंगे. सड़कों पर उतरकर भीख मांग कर सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे.

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक समन्वय समिति प्रदेश सरकार से यह निरंतर मांग करती रही है कि उनकी नियमितीकरण की मांग का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए. इसी को लेकर एक बार फिर जिले के अतिथि शिक्षकों ने नियमितिकरण की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details