रायसेन। उदयपुरा तहसील के अतिथि शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी को ज्ञापन सौंपा और उन्हें कांग्रेस के वचन पत्र में किया गया चुनावी वादा याद दिलाया. इसके अलावा जिन शिक्षकों को राज्य शिक्षक सेवा में शामिल नहीं किया गया है, उन्होंने भी मंत्री से अपनी मांग जल्द से जल्द पूरी करने की गुहार लगाई है. जिससे उन्हें सांतवें वेतनमान का लाभ मिल सके.
अतिथि शिक्षकों के नियमितिकरण पर बोले स्कूल शिक्षा मंत्री, कहा- सरकार वचन 5 साल के लिए, जल्द होंगी नियुक्तियां - रायसेन
रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील में अतिथि शिक्षकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी को नियमितिकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. जिस पर मंत्री ने कहा कि, कमलनाथ सरकार का वचन 5 साल के लिए है. जल्द ही अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
अतिथि शिक्षक दीपक शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में वादा किया था कि, सरकार बनते ही तीन महीनों के अंदर अतिथि शिक्षकों के नियमतिकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. लेकिन एक साल होने के बाद भी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया. अतिथि शिक्षकों को मंत्री प्रभुराम चौधरी ने आश्वासन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, जल्द ही विभागीय परीक्षा के जरिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. कमलनाथ सरकार ने जो वादा किया था. जो 5 साल के लिए है. सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी.