रायसेन।जिले में टोटल लॉकडाउन का पालन कराना प्रशासन को टेढ़ी खीर साबित हो रही है. जिसको लेकर आए दिन व्यापारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की नोकझोंक हो रही है. शाम 7:00 बजे के बाद दुकान खोलकर बैठे दो व्यापारियों को लेकर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने के लिए सभी ग्रामीण व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए, साथ ही प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंचे. हालांकि अधिकारी के नहीं मिलने के बाद सभी व्यापारी वापस आ गए और अपनी दुकानें खोल ली.
प्रशासन की सख्ती का किराना व्यापारियों ने किया विरोध, दुकानों का समय बढ़ाने की मांग - opposition to administration action
रायसेन जिले में टोटल लॉकडाउन के बीच भी किराना दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे हैं. वहीं प्रशासन की सख्ती का ग्रामीण व्यापारियों ने विरोध किया है. साथ ही दुकान खोलने का समय बढ़ाने की मांग की है.
व्यापारी संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में किराना व्यापारी एसडीएम से मिले और शेष बातें जो प्रशासन के द्वारा सख्त की जा रही है, उनको लेकर मौखिक रूप से अपनी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही उन्होंने दुकानों का समय परिवर्तन करने की मांग करते हुए सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक दुकान खोलने का आग्रह किया. जिस पर प्रशासन सुबह 7:00 से 12:00 के स्थान पर दोपहर 1:00 बजे तक दुकान खोल कर व्यवसाय करने और दोपहर 3:30 बजे तक माल दुकान में लाने की छूट दे दी है.
इस संबंध में व्यापारी वर्ग कुछ शर्तों पर अपने हस्ताक्षर करके कार्यालय से वापस हो गए, जिसमें शर्त है कि, दोपहर 1:00 बजे के बाद अगर दुकानें खुली पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, दोपहर 3:30 बजे के बाद अगर सामान मंगाते पाए जाते हैं तब भी कार्रवाई की जाएगी. जिस पर व्यापारियों को किसी तरह का एतराज नहीं होगा. इस तरह के समझौते के बाद व्यापारी वर्ग अपने प्रतिष्ठानों को वापस हो गए.