मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा टिड्डी दल का आतंक, अब रायसेन में मचाया उत्पात, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

राजस्थान से आया टिड्डी दल रायसेन जिले में भी पहुंच गया है. कई गांवों में टिड्डी दल ने जमकर उत्पात मचाया है. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए, फायर ब्रिगेड की मदद से कई गांवों में दवाओं का छिड़काव किया है.

Grasshopper attack on farms
खेतों पर टिड्डी दल का हमला

By

Published : May 25, 2020, 8:03 AM IST

Updated : May 25, 2020, 2:10 PM IST

रायसेन। कोरोना महामारी के इस दौर में किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. खेतों में खड़ी मूंग की फसल चंद घंटे में टिड्डी दल चट कर दे रहा है. राजस्थान से आया टिड्डी दल रायसेन जिले में जमकर उत्पात मचा रहा है.

नहीं थम रहा टिड्डी दल का आतंक

लाखों की तादाद मेंराजस्थान से आया टिड्डी दल सीहोर जिले के सीमाओं से होते हुए रायसेन में घुस गया है. जहां से ये दल दो भागों में बंट गया. एक दल रातापानी सेंचुरी एरिया के जंगलों में पहुंचा, तो दूसरा ओबेदुल्लागंज क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. जिला प्रशासन ने रायसेन के सभी गांवों में अलर्ट जारी किया है.

मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार, सहित कृषि वैज्ञानिकों ने फायर बिग्रेड की मदद से पेड़ों पर दवा की बौछार की. साथ ही सरकारी वाहनों में हूटर की आवाज से गांव में आये टिड्डी दल को भागने का प्रयास किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि, हवा के रुख के साथ टिड्डी दल अपनी दिशा बदल सकता है. बमनई गांव में दवा के छिड़काव से 10 से 15 प्रतिशत टिड्डी को मारा जा चुका है. जिला प्रशासन व कृषि विभाग पूरी तरह मुस्तैद है.

Last Updated : May 25, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details