रायसेन। कोरोना संकट से लड़ने के लिए देश भर से बच्चों के योगदान लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसी एक बेटी सामने आई है रायसेन जिले से, जिसने अपने गुल्लक पर जोड़े एक-एक रुपये कोरोना से जंग के लिए तहसीलदार के पास जमा करा दी.
परोपकारः बच्ची ने दान की गुल्लक की राशि, लोगों से घर में रहने की अपील
कोरोना संकट से लड़ने के लिए देश भर से बच्चों के योगदान लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसी एक बेटी सामने आई है रायसेन जिले से, जिसने अपने गुल्लक पर जोड़े एक-एक रुपये कोरोना से जंग के लिए तहसीलदार के पास जमा करा दी.
बच्ची ने दान की गुल्क की राशि
बच्चों की गुल्लक सिर्फ उनकी बचत नहीं, बल्कि उनका एक सपना होता है, लेकिन इस संकट की घड़ी में वो इसे भी दान कर रहे हैं. कक्षा 2 में पढ़ने वाली माही के गुल्लक में 576 रुपये निकले जिसे लेकर वो तहसीलदार के पास पहुंच गई और प्रदेश की मदद के लिए सारे पैसे सीएम राहत कोष में जमा करने का अनुरोध किया.
Last Updated : Apr 9, 2020, 3:42 PM IST