रायसेन।जिले के बेगमगंज थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा ने खुद की ओर से कोरोना महामारी राहत कोष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी रायसेन के नाम का 21 हजार रुपए का चैक बेगमगंज तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार निकिता तिवारी को सौंपा.
कोरोना महामारी से लड़ने टीआई ने बढ़ाए मदद के हाथ, रेडक्रॉस को दिए 21 हजार - रायसेन न्यूज
बेगमगंज थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा ने कोरोना महामारी राहत कोष में 21 हजार रुपए का चैक तहसीलदार निकिता तिवारी को भेंट किया.
बेगमगंज थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा ने दिए 21 हजार रुपए
थाना प्रभारी शर्मा ने बाताया कि पुलिस कोरोना महामारी में 24 घंटे ड्यूटी कर के जनसेवा का काम कर रहें हैं. संकट के समय में सरकार करोड़ों रुपए लगाकर गरीबों और जरूरतमंदों के लिए काम कर रही है, ऐसे समय में ड्यूटी के साथ-साथ सरकार को आर्थिक मदद करना ताकि कोरोना महामारी से मजबूती से लड़ा जा सके. इसी उद्देश्य को लेकर राहत कोष में 21 हजार रुपए का चैक रेडक्रॉस सोसायटी के नाम सौपा हैं.