रायसेन। भोपाल में आयोजित G-20 देशों के सदस्यों के समूह ने भारत में हर क्षेत्र में हो रहे इनोवेशन की जमकर तारीफ की. इसके बाद इस समूह ने देश के खासकर मध्यप्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल पर घूमने की तैयारी की. रायसेन जिले की सीमा में प्रवेश करते ही जगह-जगह डेलिगेशन का रास्तों में पड़ने वाले गावों में स्वागत किया गया. इसके बाद ये डेलिगेशन देर शाम 6 बजे सांची स्थित बौद्ध स्तूप पहुंचा. जहां पर गुलाब सौंपकर और तिलक लगाकर सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया.
गाइड ने बताया पूरा इतिहास :सांची आए अधिकांश मेहमानों ने यहां की प्रकृतिक सुंदरता स्वछता की तारीफ की. इसके साथ ही ये मेहमान यहां की अद्भुत कलाकृति को देखकर अचंभित हो गए. सभी सदस्यों को वहां मौजूद गाइड द्वारा सांची स्तूप निर्माण से सम्बंधित प्राचीन इतिहास की जानकारी दी गई. इसके बाद G 20और अन्य मित्र देशों के सदस्यों ने मिलकर बौद्ध स्तूप परिसर में आयोजित लेज़र लाइट शो का आनंद लिया. लाइटिंग शो के समापन पर जोरदर अतिशबाजी की गई. जिसके बाद सभी प्रतिनिधि डिनर के लिये सांची के गेटवे होटल पहुंचे. यहां उन्हें भारतीय व्यंजन परोसे गए.