मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिलवानी में सख्त हुआ प्रशासन, बिना मास्क के घूम रहे लोगों का काटा चालान - Wearing a mask is mandatory

रायसेन में बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन लोगों को लगातार मास्क पहनने की समझाइश दे रहा है.

Fraudulent action being done against people walking without wearing masks
कार्रवाई करती प्रशासन की टीम

By

Published : Jun 26, 2020, 8:10 PM IST

रायसेन।सिलवानी में कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने मास्क पहना अनिवार्य कर दिया है. इसी के साथ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है. बावजूद इसके कई लोग प्रशासन की अपील को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और बाजार में बिना मास्क के निकल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए, शुक्रवार को शहर के बजरंग चौराहा पर बिना मास्क के बाहर घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई है.

दरअसल, स्थानीय प्रशासन बिना मास्क पहनकर घर से बाहर घूमने वाले स्थानीय लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस दौरान चालानी कार्रवाई करते हुए सभी को मास्क पहनने की समझाइश दी जा रही है. बता दें कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने लोगों को अनलॉक-1 में मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरुक कर रहा है. लेकिन इसके बाद भी कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे और लापरवाही पूर्वक बाजार में घूम रहे हैं. इसी को लेकर सिलवानी एसडीएम संघमित्रा बोद्ध, एसडीओपी पीएन गोयल, सीएमओ अशोक कैथल, सिलवानी थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details