मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में चार वार्ड कंटेनमेंट जोन से मुक्त, कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील - Containment Zone in Raisen

रायसेन में वार्ड नंबर 3, 6, 7, 8 के सभी कंटेनमेंट एरिया को सोमवार को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के आदेश के बाद हटा दिया है. वही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने लोगों से एक बार फिर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है.

Four wards in Raisen freed from Containment Zone
कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील

By

Published : May 18, 2020, 8:18 PM IST

रायसेन। शहर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मरीजों के चलते कुछ इलाकों को कंटेंनमेंट जोन में तब्दील किया गया था, जिनमें वार्ड नंबर 3, 6, 7, 8 शामिल थे. जिन्हें सोमवार को कलेक्टर के आदेश के बाद हटा दिया गया है और रोजमर्रा की जिंदगी को एक बार फिर पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. बीते एक माह से रायसेन के कई वार्डों में कंटेनमेंट एरिया बनाये गए थे, जहां आना जाना प्रतिबंधित था. जिसके चलते आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

बता दें कि रायसेन में कोरोना वायरस के कुल 67 मामले सामने आए थे, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 5 लोगों का इलाज चल रहा है और 59 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रायसेन जैसी छोटी जगह में सीमित संसाधन होने के बाद भी मरीजों के ठीक होने का सिलसिला निरंतर जारी है और कलेक्टर सहित कोरोना योद्धाओं की हर तरफ तारीफ हो रही है.

वहीं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने लोगों से एक बार फिर अपील की है कि मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सेनिटाइजर का उपयोग करें. अगर किसी को सर्दी-जुखाम-बुखार है तो बताएं छुपाएं नहीं. वहीं लॉकडाउन जारी रहेगा और सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक दूध-सब्जी सहित जरूरी दुकानों के खोलने की अनुमति है. वही शाम 7 बजे के बाद सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details