मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में मिले चार और कोरोना मरीज, 82 हुई संक्रमितों की संख्या

रायसेन में कोरोना वायरस के चार और मरीज सामने आए हैं. जिसमें से एक मंडीदीप और तीन सिलवानी के निवासी है. जिसके बाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 82 हो गई है.

Four more corona patients surfaced in the district
जिले में सामने आए कोरोना के चार और मरीज

By

Published : Jun 12, 2020, 6:36 PM IST

रायसेन। लॉक डाउन के खत्म होने के बाद लोगों की तेजी से बढ़ रही आवाजाही अब आत्मघाती साबित हो रही है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. एक बार फिर जिले में कोरोना के चार और मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद मरीजों की संख्या 82 हो गई है.

जिले के औद्योगिक नगरी मंडीदीप के महावीर नगर फेस-2 कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीएमओ ब्लॉक ओबेदुल्लागंज डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है. वहीं सिलवानी में मेडिकल संचालक परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट और कोरोना पॉजिटिव आई है.

दो दिन पहले ही 85 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट पोजिटिव आई थी. जिसके बाद आज महिला के 53 वर्षीय बेटे और दो पोतों की रिपोर्ट भी पोजिटिव आई है. बुजुर्ग के परिवार सहित उनके संपर्क में आने वाले 29 लोगों के सैम्पल भेजे गए थे. जिनमें से चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 6 अन्य लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. अब तक जिले में कुल कोरोना पॉजीटीव संख्या 82 जो गई है, जिनमे एक्टिव केस की संख्या 14 है.

जिले सहित देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ देश में अनलॉक कर दिया गया है. जिसमें बाजार सहित कई प्रतिष्ठान खोल दिए गए हैं. जिसके चलते एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details