रायसेन। एक किसान के खेत में आग लगने से खड़ी फसल जलकर खाक हो गई. इस आगजनी में करीब चार मवेशियों ने दम तोड़ दिया. वहीं आठ के करीब मवेशी घायल बताए जा रहे हैं. घटना सिलवानी से 20 किमी दूर बरछेका गांव की है. ग्रामीणों के मुताबिक करीब रात साढ़े 11 बजे आग लगी की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली वैसे ही ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन कोई कुछ कर पाता जब तक आग से जलकर सब कुछ खाक हो गया.
खेत में आग से खड़ी फसल चौपट, चार मवेशियों की मौत - The cause of the fire could not be known
रायसेन के सिलवानी में एक खेत में लगी आग ने खड़ी फसल को चौपट कर दिया. इस आगजनी में चार मवेशी की भी मौत हो गई.
खेत में आग से खड़ी फसल चौपट
ग्रामीणों के मुताबिक, मंगल सिंह मीणा के खेत में लगी आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी लेकिन फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे बाद देर से मौके पर पहुंची जब तक तो सब कुछ जलकर खाक हो गया था.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.