मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: ऑनलाइन होगा उम्मीदवारों का नामांकन - online

इस बार निकाय चुनाव में उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करेंगे. इसे लेकर मास्टर ट्रेनरों ने कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी.

Information given through presentation.
प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई जानकारी.

By

Published : Feb 25, 2021, 6:34 PM IST

रायसेन।जिले में अगले महीने निकाय चुनाव होने वाले हैं.निकाय चुनावों में उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार सभी तहसीलों में नामांकन फार्म ऑनलाइन भरे जाने के संबंध में लोक सेवा केन्द्र, एमपी कियोस्क संचालक सहित कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी क्रम में रायसेन तहसील कार्यालय में मास्टर ट्रेनर ने निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन फार्म ऑनलाइन भरने को लेकर प्रशिक्षण दिया.

  • प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी जानकारी

मास्टर ट्रेनर ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन फार्म की जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर शुरू होने वाली नई विंडों में एक निर्धारित प्रारूप मिलेगा. प्रत्येक उम्मीदवार को इसी प्रारूप में जानकारी देनी होगी. कोई भी जानकारी खाली छोड़े जाने पर फॉर्म जमा नहीं होगा. इसलिए नामांकन जमा करने के दौरान होने वाली गलतियां न हों इसका ध्यान रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details