रायसेन।जिले में अगले महीने निकाय चुनाव होने वाले हैं.निकाय चुनावों में उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार सभी तहसीलों में नामांकन फार्म ऑनलाइन भरे जाने के संबंध में लोक सेवा केन्द्र, एमपी कियोस्क संचालक सहित कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी क्रम में रायसेन तहसील कार्यालय में मास्टर ट्रेनर ने निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन फार्म ऑनलाइन भरने को लेकर प्रशिक्षण दिया.
- प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी जानकारी