रायसेन। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पूर्व लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने शांति का संदेश दिया है.
अयोध्या पर फैसले के बाद पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने दिया शांति का संदेश - ayodhya ram amndir verdict
पूर्व लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने राम मंदिर फैसले को लेकर शांति बनाए रखने का संदेश दिया है.
राम मंदिर फैसले को लेकर शांति बनाए
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने हर पक्ष को अपनी-अपनी दलील रखने के लिए पर्याप्त समय और मौका दिया. न्याय के मंदिर ने दशकों पुराने मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले का हम सभी खुले दिल से स्वागत और सम्मान करते हैं. ये फैसला भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को बल प्रदान करेगा.